काशीपुर। क्षेत्र में लव जेहाद का एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें समुदाय विशेष के युवक ने एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाये और शादी के लिए कहने पर साफ मुकर गया। आरोप है कि किसी तरह की कानूनी कार्यवाही करने पर युवक द्वारा युवती से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई।
नया आवास विकास निवासी एक युवती ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि करीब 4 वर्ष पूर्व उसे एक अज्ञात लड़का मिला जिसने अपना नाम समीर बताया। दोस्ती होने पर दोनों एक दूसरे से बात करने लगे। उसके बाद शादी का झांसा देकर समीर चार साल तक लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। शादी के लिए कहने पर वह टालमटोल करने लगा। शादी के लिए समीर के घर वालों से बात करने को कहने पर उसने कहा कि तुम मेरे घर नहीं आ सकती क्योंकि मैं मुस्लिम हँू। तुमसे बहुत प्यार करता हँू लेकिन शादी नहीं कर सकता। युवती के मुताबिक जब उसने समीर से कहा कि तुमने तो मुझे हिन्दू बता रखा था, तब उसने कहा कि मैं तुम्हें पागल बना रहा हँू। आरोप है कि इस संबंध में पुलिस से शिकायत करने को कहने पर समीर ने उसे जान से मारने की धमकी दी। तहरीर में कहा गया है कि बीती 14 मई की सायं समीर युवती के घर आया और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने समीर से खुद की जान माल का खतरा बताते हुए पुलिस से कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी समीर के खिलाफ धारा 376, 323, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।