नई दिल्ली । कोलकाता में रविवार बंगाली टीवी अभिनेत्री पल्लवी डे का फंदे से झूलता शव उनके घर से बरामद किया गया है। पुलिस की प्राथमिक छानबीन के मुताबिक यह आत्महत्या का मामला लगता है। पुलिस अन्य एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। रविवार सुबह पल्लवी का शव उनके घर में पंखे से लटका मिला। पल्लवी को फंदे से लटका देखकर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। पल्लवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस इस मामले की छानबीन में लग गई है और एक्ट्रेस के इस कदम के पीछे का कारण पता करने की कोशिश कर रही है। पल्लवी के अचानक आत्महत्या की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। पल्लवी बंगाली टीवी इंडस्ट्री की एक ख्यात अभिनेत्री थीं। वह टीवी शो ‘मन माने ना’ में मुख्य भूमिका निभा रही थीं। पल्लवी को टीवी सीरियल ‘रेशम झान्पी’ में काम करने के बाद खास पहचान मिली थी।