काशीपुर। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो जाने के मामले में आईटीआई पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी केंटर चालक के विरू( मुकदमा दर्ज किया है।
केशरी छोटी मस्जिद बिलासपुर जनपद रामपुर निवासी मौहम्मद बिलाल पुत्र स्व. नजाकत हुसैन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 17 अक्टूबर 2021 को उसके पिता बाईक संख्या यूपी-22 एआर-1940 के द्वारा ग्राम जोशीवाला दढ़ियाल रोड ध्ीमरखेड़ा से होते हुए कहीं जा रहे थे, इसी दौरान केंटर संख्या यूके-18 सीए-6692 के अज्ञात चालक ने बाईक में टक्कर मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। ईलाज के दौरान घायल की मौत हो गयी। पुलिस ने इस मामले में घटना के लगभग 7 माह बाद आरोपी केंटर चालक के विरू( धारा 279, 337, 304ए आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।