काशीपुर। बहन के घर शादी समारोह में आए युवक पर आधा दर्जन लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एक को नामजद करते हुए आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार बाजपुर के चकरपुर निवासी अरुण कुमार पुत्र अमीर चन्द्र ने आईटीआई पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि बीती 3 मई को खाईखेड़ा में उसकी बहन के यहां एक शादी समारोह था। इस दौरान उसका भाई भी साथ में खाना खा रहा था। जहां गैजा पुत्र सतनाम सिंह व उसके अन्य साथियों ने उसके भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद वह भी बीच-बचाव करने आ गया। जहां गैजा सिंह ने उसके सिर पर धरदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों ने इलाज के लिए काशीपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गैजा सिंह व आधा दर्जन अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।