काशीपुर। कच्ची शराब का कारोबार नगर व ग्रामीण क्षेत्र में खूब फलफूल रहा है। पुलिस लगातार कार्यवाही कर लोगों को गिरफ्तार कर रही है। लेकिन शराब तस्कर व विक्रेता पुलिस की कार्यवाही को धता बताते हुए बेखौफ होकर अपने कारोबार को फैलाते जा रहे हैं। इसी तरह कच्ची शराब के कारोबार में लिप्त ग्राम रामजीवनपुर निवासी प्रभुनाथ पुत्र रामजी को पुलिस ने 80 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत उसका चालान किया है।