नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद से ही भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं। भारत को एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले नीरज के बारे में हर कोई जानना चाहता है। यही कारण है कि स्वर्ण पदक जीतने के 24 घंटे में इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 24 लाख से भी ज्यादा हो गयी जबकि एक दिन पहले ही यह एक लाख थी। हरियाणा के खांद्रा गांव के एक किसान के बेटे 23 वर्षीय नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण अपने नाम करने के साथ ही इतिहास रच दिया। एथलेटिक्स में पिछले 100 वर्षों से अधिक समय में भारत का यह पहला ओलंपिक पदक है। नीरज पर इस उपलब्धि के बाद से पैसे की बारिश हो रही है और उनके लिए 10 करोड़ रुपए से अधिक के इनाम की घोषणा हो गयी है।