मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक युवक ने सोमवार सुबह मामूली विवाद में अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया घटना के बाद आरोपी पति ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, मेरठ से करीब 35 किलोमीटर दूर हुई इस घटना के बारे में कार्यवाहक थाना प्रभारी (खरखौदा) आरएन सिंह ने बताया कि खरखौदा कस्बे के तिहाई मोहल्ला निवासी विनोद कुमार (35) का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, आज सुबह विवाद इतना बढ़ गया कि उसने अपनी पत्नी पूनम पर दरांती से हमला कर दिया। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि हमलावर ने पत्नी की गर्दन, हाथ व सिर पर और शरीर के अन्य हिस्सों पर तब तक वार किये जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है। फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है।