Aaj Ki Kiran

पानी की लाइन फाड़ने का विरोध करने पर दबंगों ने किसान को मारपीट कर किया घायल

Spread the love


अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
खेत की प्लास्टिक पाइप लाइन से सिंचाई करते समय दबंग होने पाइपलाइन को फाड़ दिया जब किसान ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने जान से मारने की नियत से हमला कर मारपीट कर घायल कर दिया । घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । कोतवाली क्षेत्र के गांव भायपुर निवासी मोहम्मद यूनुस पुत्र अब्दुल खालिद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि खेत पर वह प्लास्टिक की पाइप लाइन से फसल को पानी लगा रहा था इसी दौरान गांव के वीरेश, पप्पू , दीपक, अपने हाथों में नाजायज हथियार लेकर उसके खेत पर पहुंचकर प्लास्टिक की पाइप लाइन को फाड़ दिया जब उसने विरोध किया तो उस पर जानलेवा हमला कर जान से मारने की नियत से उसके सिर पर वार कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसके शोर मचाने पर ग्रामीणों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *