अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार बदमाश गिरफ्तार

Spread the love


अनिल शर्मा
मुरादाबाद
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तमंचे अवैध बंदूक बनाकर बेचने वाली मौत के सौदागरों को दबोच लिया l
मुरादाबाद सिविल लाइंस पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। खंडहरनुमा मकान में चल रही फैक्ट्री से तमंचे, अधबने तमंचे, पौनिया बंदूक व कारतूस के साथ उपकरण भी बरामद कर लिये हैं। बदमाश जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को हथियार बेचते थे।

खंडहरनुमा मकान में बनाते थे हथियार

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने पुलिस लाइंस में पत्रकारों को बताया कि एएसपी सागर जैन के पर्यवेक्षण में सिविल लाइंस ने टिकली फैक्ट्री के बराबर में खंडहरनुमा मकान में अवैध तमंचे की फैक्ट्री चला रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव रानी नगला के सतवीर सिंह पुत्र हुकुम सिंह, कांठ थाना क्षेत्र के गांव मुजफ्फरपुर टांडा के कृष्ण कुमार उर्फ भीमा पुत्र महेश सिंह, कांठ थाना क्षेत्र के गांव खलीलपुर कदीम के भानु प्रताप पुत्र श्रवण कुमार और छजलैट थाना क्षेत्र के गांव संजरपुर के रहने वाले कमल हसन पुत्र शरीफ अहमद को गिरफ्तार किया है। फैक्ट्री में चार तमंचे 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, छह तमंचे अधबने 315 बोर, पांच तमंचे अधबने 12 बोर, एक पौनिया 315 बोर, 20 खोखा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस 12 बोर, 2 कारतूस जिंदा 12 बोर, 4 कारतूस जिंदा 315 बोर, एक बंदूक डबल बैरल व उपकरण बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि तमंचा पांच हजार से सात हजार रुपये तक में बेच देते हैं।

बंदूक व कारतूसों की होगी जांच

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने कहा जो बुलट इनके कब्जे से मिली हैं उनका पता लगाया जा रहा है कहा से इन लोगों ने यह बुलट खरीदे हैं। इसके अलावा इंस्पेक्टर सिविल लाइन रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जो डबल बैरल इन बदमाशों की फैक्ट्री से बरामद की गई हैं उसका नम्बर इन लोगों ने मिटा दिया है। उसको जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सकें यह डबल बैरल बंदूक किसकी है और इन लोगों के पास कैसे पहुंची। उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व चन्द्र नगर में हुई चोरी की घटना के दौरान चोर डबल बैरल बंदूक भी चुरा। इस मौके पर एएसपी सागर जैन, सीओ क्राइम ब्रांच अपेक्षा किपड़िया भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello