खाताधारक परेशान बैंक वालों ने खड़े करें हाथ
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
कोतवाली के गांव सर कला करीम निवासी संदीप कुमार शर्मा पुत्र अशोक शर्मा ने अपने गांव के मुनेश कुमार पुत्र जीत सिंह को 48 हजार 500 रुपए का चेक भरकर दिया था जिस पर मुनेश कुमार ने अकाउंट पे का रेखांकित ने कर बाजार गंज में स्थित एसबीआई शाखा में लगे चेक बॉक्स में डाल दिया । 4 अप्रैल को अकाउंट से पैसे कटने का मैसेज संदीप के पास पहुंच गया । मनीष कुमार ने बताया कि अभी पैसा उसके अकाउंट में नहीं पहुंचा । संदीप का कहना था कि पैसा उसके अकाउंट में पहुंच गया है जब छानबीन की तो पता चला कि एसबीआई में लगे बॉक्स से चेक निकाल कर उसका भुगतान पंजाब नेशनल बैंक से किस रूप में किया गया है । इस संबंध में शाखा प्रबंधक से बात करने पर उन्हें उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जबकि खाताधारक का कहना है कि बैंक के किसी कर्मचारी ने बैंक में लगे चेकबॉक्स से चेक निकालकर दूसरी शाखा से चेक का पेमेंट ले लिया है । खाताधारक ने निष्पक्षता से इसकी जांच कराकर भुगतान दिलाए जाने की मांग की है