Aaj Ki Kiran

9 वे दिन भी सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर पसारा सन्नाटा एक भी किसान गेहूं तो लाने नहीं पहुंचा

Spread the love


मंडी समिति में तीन तहसील क्षेत्र में कुल 15 खरीद केंद्र खोले गए

ठाकुरद्वारा। किसानों की सुविधा के लिए तहसील क्षेत्र में 15सरकारी गेहूं खरीद केंद्र खोले गए हैं ताकि किसानों को अधिक भागदौड़ करनी ना पड़े । लेकिन सरकारी गेहूं खरीद केंद्र पर नवे दिन भी पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा एक भी किसान गेहूं लेकर खरीद केंद्रों पर नहीं पहुंचा ।
एम आई जगत नारायण ने बताया कि रतूपुरा रोड स्थित मंडी समिति में खाद्य रसद विभाग व पी सी यू, एसएससी के तीन गेहूं खरीद केंद्र खोले गए हैं । इसी के साथ सूरजय नगर साधन सहकारी समिति, नैहनूवाला, खाई खेड़ा नाहरवाला, कुंडेश्वरा आलियाबाद रेहटा माफ़ी, सरकडाखास, सलारपुर चांदखेड़ी बहेडी ब्राह्मण, गजरौला सेद सहित 15 सरकारी गेहूं खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं l एम आई का कहना है कि अभी क्षेत्र में कटाई प्रारंभ हुई है I 8 से 10 दिन के बाद किसान अपना गेहूं खरीद केंद्र पर लाएगा । जबकि सरकार द्वारा 2015 रुपए का सरकारी समर्थन मूल्य निर्धारित किया है । उन्होंने क्षेत्र के किसानों से अपील की है कि वह अति शीघ्र रजिस्ट्रेशन करा लें । टोकन प्रक्रिया ऑफलाइन रहेगी । बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी किसान का गेहूं खरीद केंद्रों पर नहीं तोला जाएगा । उन्होंने बताया कि सभी खरीद केंद्रों पर माकूल व्यवस्था की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *