काशीपुर। पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह द्वारा बुधवार को थाना आईटीआई का वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमे सर्वप्रथम थाने की साफ सफाई का निरीक्षण कर आम्र्स एम्युनेशन, कार्यालय, बैरक, भोजनालय, मालखाना इत्यादि का निरीक्षण किया गया । दौराने निरीक्षण थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों को अध्यावधिक किये जाने व आम्र्स एम्युनेशन के सही ढंग से रख रखाव व साफ सफाई किये जाने व माल निस्तारण, वांछित व वारंटियो की गिरफ्तारी एवं विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने थाना में मौजूद समस्त स्टाफ की मीटिंग लेकर अधीनस्थों की समस्या सुनकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये।