-जन मंच कार्यक्रम में पीड़िता ने रो-रोकर सुनाया मंत्री को दुखड़ा
-मांग पत्र सौंप लगाई गुहार उसकी संपत्ति को बेटियों के नाम करें
सिरमौर। नाहन विधानसभा क्षेत्र के नावनी पंचायत में आयोजित जन मंच कार्यक्रम के दौरान औलाद की सताई 80 वर्षीय एक विकलांग बुजुर्ग महिला अपना दुखड़ा लेकर पहुंची। महिला जैसे ही रो-रोकर मंच के सामने पहुंची तो विधायक राजीव बिंदल महिला के पास पहुंच गए। इसके बाद महिला को कुर्सी पर बिठा कर उससे पूरा मामला जाना गया। बुजुर्ग महिला का कहना था कि उसके पति के गुजर जाने के बाद उसके बहू बेटे ने घर में ताला जड़ कर उसे धक्के मारकर बाहर निकाल दिया और वह कई सालों से घर से बाहर रह रही है। महिला ने कहा कि उसके पति की मृत्यु के बाद उसने अपने पति की जगह अपने बेटे को नौकरी दिलवाई मगर उसे क्या मालूम था की वहीं बेटा उसे घर से बाहर निकाल देगा। वहीं कुछ समय बीत जाने के बाद महिला के बेटे की भी मौत हो गई और उसकी जगह महिला की बहू को नौकरी मिल गई। जो डीसी ऑफिस में काम कर रही है। महिला ने बताया कि अब भी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। महिला ने जनमंच में एक मांग पत्र सौंप कर यह गुहार लगाई है कि उसकी संपत्ति को बेटियों के नाम किया जाए।
महिला का यह भी आरोप है कि उसकी बेटियों को भी उसकी बहू द्वारा तंग किया जाता है। वहीं महिला का दुखड़ा सुनने के बाद खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने डीसी को कार्रवाई के आदेश दिए हैं और डीसी ने कहा है कि जल्द इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। 5 बच्चों की मां 80 वर्षीय अपंग विधवा बुजुर्ग कृष्णा प्यारी आज बेबस है। महिला के एक बेटे की मौत हो चुकी है तो दूसरा इसी गांव में रहता है। जिसने अपनी मां को दरवाजा लांघने पर मारने की धमकी दी है। वहीं तीनों बेटियों की शादी हरियाणा में हुई है। ऐसे में महिला आज पूरी तरह से बेबस और लाचार है।