अहमदाबाद। शहर के पूर्वी क्षेत्र की एक सोसायटी में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। परिवार का मुखिया फरार हैद्य आशंका है कि परिवार के मुखिया ही पत्नी, दो संतान और दादी की हत्या कर फरार हो गया हैद्य फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू की हैद्य जानकारी के मुताबिक पूर्वी अहमदाबाद के विराटनगर क्षेत्र की दिव्यप्रभा सोसायटी के मकान नंबर 30 में सोनल मराठी अपने पति विनोद, पुत्र गणेश, पुत्री प्रगति और दादी सुभद्रा मराठी के साथ रहती थीद्य पिछले चार दिनों से सोनल अपनी मां अंबाबेन का फोन नहीं उठा रही थीद्य कुछ अनहोनी की आशंका के चलते अंबाबेन ने पुलिस कंट्रोल से संपर्क कियाद्य जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गईद्य सोनल मराठी के मकान का दरवाजा बंद था और भीतर से तीव्र दुर्गंध आ रही थीद्य पुलिस घर के भीतर घुसी तो अंदर का नजारा देख चैंक उठीद्य मकान के अलग अलग कमरों में सोनल मराठी, सुभद्रा मराठी, गणेश और प्रगति की लाशें पड़ी हुई थींद्य चार लोगों की हत्या की खबर के बाद पुलिस के आला अफसर भी घटनास्थल पर पहुंच गए और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दीद्य पुलिस के मुताबिक परिवार का मुखिया विनोद मराठी लापता है। आशंका है कि विनोद ही किन्हीं कारणों से पत्नी, बेटी-बेटे और दादी की हत्या की और फरार हो गया है। फिलहाल तो पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर मामले की जांच शुरू की हैद्य