रायबरेली । शराब के नशे का आदि एक व्यक्ति आए दिन शराब के नशे में पत्नी से झगड़ता था जिसको लेकर कई बार पत्नी पति को छोड़कर मायके चली गई 4 दिन पूर्व एक बार फिर जब पति शराब पीकर घर आया तो पत्नी से झगड़ा हुआ पत्नी अपने बच्चे को लेकर मायके चली गई कई दिन वापस नहीं आई। सुबह पति ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के सूरजपुर बनापार निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र सुख दीन उम्र 45 जो शराब के नशे का आदी था 4 दिन पूर्व शराब पीकर जब घर आया तो पत्नी सुनीता से झगड़ा हुआ और वह अपने 5 बच्चों को लेकर अपने मायके उधमपुर चली गई। पति अकेले घर पर था। सोमवार सुबह घर के अंदर छत की कुंडी से लटक कर फांसी लगा ली कुछ देर बाद जब आसपास के लोगों को पता चला तो सूचना उसके पत्नी को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा कर के पीएम के लिए भेज दिया है। धर्मेंद्र की मौत के बाद पत्नी सुनीता, बेटे ऋतिक, रितेश, राकेश,अंश, अंशमान एवं पुत्री जानवी का रो रो कर बुरा हाल एक। कोतवाली प्रभारी डलमऊ पंकज त्रिपाठी ने बताया कि व्यक्ति ने घर के अंदर फांसी लगाई थी शव को पीएम के लिए भेजा गया है जांच पड़ताल की जा रही है।