Aaj Ki Kiran

भगवंत सिंह इंस्टीटयूट आफ प्रोफेशनल प्रोफेशनल स्टडीज द्वारा छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किए

Spread the love


स्मार्टफोन प्राप्त कर छात्रों के खिले चेहरे
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
रविवार को भगवंत सिंह इंस्टिट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज विद्यालय में स्नातक वर्ग के फाइनल वर्ग के सभी छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा निर्गत स्मार्ट फोन का विद्यालय के डायरेक्टर बलराम सिंह ने वितरण किया । स्मार्ट फोन प्राप्त कर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे ।
इस दौरान विद्यालय के डायरेक्टर बलराम सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में स्मार्टफोन शिक्षा के लिए एक बेहतर अंग बन गया है । जिस पर शिक्षा संबंधित नई नई जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं । छात्र-छात्राएं घर बैठे प्रत्येक अपने संबंधित विषयों की जानकारी प्राप्त कर उच्च शिक्षा स्तर को प्राप्त कर सकते हैं । बशर्ते छात्र इसका सदुपयोग के साथ इस्तेमाल करें तो ज्ञान और अधिक प्रबल होने की संभावना बढ़ जाती है । इस मौके पर नोडल अधिकारी मुकेश कुमार, विनय कुमार, सचिन चौहान, प्रियांशु, अरमान, मोहम्मद फैजल , स्वाति पाल, साजिया आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *