Aaj Ki Kiran

राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए हड़ताल पर रहे बैंक सदस्य

Spread the love


काशीपुर। राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए उत्तरांचल बैंक एंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर सभी बैंकों के सदस्य आज पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा पर एकत्रित हुए जहां एक सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष का. ललित तिवारी एवं का. वीरेंद्र कुमार रावत ने की। संचालन यूनियन के  सहायक महामंत्री का. स्वतंत्र कुमार मेहरोत्रा ने किया। का. मेहरोत्रा ने हड़ताल के बारे में बताया कि भारत सरकार द्वारा बैंकों का निजीकरण रोका जाये। आउटसोर्सिंग बंद हो, सभी ठेका कर्मचारियों एवं बिजनेस बीसीएस को नियमित किया जाये,  )णों की वसूली शीघ्र आरंभ हो, नेशनल पेंशन स्कीम समाप्त की जाये, महंगाई भत्ता से पेंशन योजना बहाल हो, अपडेट पेंशन करें, स्टाफ की नई नियुक्ति की जाये, कर्मचारियों पर काम का दबाव कम किया जाये, साथ ही प्रबंधन तंत्र एवं वरिष्ठ अधिकारियों की मनमानी समाप्त की जाये। इंडियन बैंक, बैंक आॅफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक, कैनरा बैंक, कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक के साथ ही सभी बैंकों के सदस्यों ने हड़ताल को पूर्णतया सफल बनाने का प्रयास किया। साथ ही हड़ताल से ग्राहकों को  होने वाली परेशानी के लिए खेद व्यक्त किया गया। इस दौरान का. सत्यपाल शर्मा, सुभाष शर्मा, मंयक रैना, कैलाश गोस्वामी, रोबिन कुमार, विकास रूहेला, अर्पित सिंह, अरविंद सिंह राठी, सुंदर पाल, अफसर अली, केएस ढिल्लन व विकास कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *