बस चालक ने अपनी जान जोखिम मे डालकर बचाई 22 यात्रियों की जानः सम्मानित करेगी हिमाचल सरकार

Spread the love

शिमला । बोहराड़ के पास नेशनल हाईवे-707 पर प्राइवेट बस फिसली कर एक तरफ लटक गई। बस चालक ने अपनी जान जोखिम मे डालकर बस से 22 लोगों को सुरक्षित निकाला। इस खौफनाक मंजर को देख हर कोई हैरान है और व 22 लोगों की जान बचाने वाले ड्रायवर की तारीफ कर रहा है। हिमाचल प्रदेशभाजपा प्रभारी व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि जिस तरीके से बस चालक ने सवारियों की जान बचाई वह चालक की सूझ-बूझ का प्रमाण है। परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा है कि सरकार ड्राईवर को सम्मानित करेगी। कफोटा से करीब 10 किलोमीटर दूर बस जैसे ही बोहराड़ के पास उतराई में पहुंची तो अचानक बस की रॉड टूट गई, जिससे बस सड़क से खाई की तरफ उतरने लगी। बस में सवार लोगों का कहना है कि चालक ने सूझबूझ से कस कर ब्रेक लगा दी और जब तक आखिरी सवारी बस से नहीं उतरी तब तक अपनी जान जोखिम मे डालकर ब्रेक पर खड़ा हो गया। जल्द ही बस चालक को सम्मानित किया जाएगा। भाजपा के मिडिया प्रभारी करण नंदा ने भी बस चालक की तारीफ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello