
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
ठाकुरद्वारा ब्लॉक संसाधन
केंद्र पर गत माह से संचालित बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान के प्रशिक्षण का समापन हुआ।प्रशिक्षण में ब्लॉक ठाकुरद्वारा के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सभी 627 शिक्षकों और शिक्षामित्रों को आठ बैचों में बांटकर प्रशिक्षित किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत इस एफ़ एल एन प्रशिक्षण में भाषा और गणित के बुनियादी कौशल विभिन्न खेल और रोचक गतिविधियों के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को बताए गए।प्रशिक्षण के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी गिरिराज सिंह के द्वारा सभी प्रतिभागियों से इस प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभवों को विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं के साथ साझा करने के लिए प्रेरित किया गया ताकि प्राथमिक स्तर पर ही छात्रों के बुनियादी कौशल मजबूत हो सके।ए आर पी योगराज सिंह,नवनीत विश्नोई,कृष्ण कुमार,सतीश मोहन और पीयूष कुमार प्रशांत इस प्रशिक्षण में संदर्भ दाता के रूप में रहे।अरुण कुमार शुभम कुमार अरीब,रियाज,त्रिवेंद्र,विवेक और नवनीत शर्मा ने प्रशिक्षण में सहयोग किया।