जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर में आवारा कुत्तों ने कोहराम मचा रखा है बच्चों का सड़कों गलियों में निकलना खतरे से खाली नहीं है ताजा वारदात में एक 9 साल के मासूम बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर दिया। उसके शरीर को करीब 40 जगह से नोंच खाया। इस दिल दहलाने वाली घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह घटनाक्रम 19 मई की दोपहर को मुहाना इलाके में राधा निकुंज कॉलोनी का है। वहीं मासूम के परिजन इलाज में व्यस्त रहने के चलते अब तक पुलिस में इसकी शिकायत नहीं कर सके हैं। जानकारी के अनुसार राधा निकुंज कॉलोनी में रहने वाले जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि उनका 9 साल का बेटा दक्ष मिश्रा 19 मई को स्कूल से घर आने के बाद घर के बाहर खेल रहा था। तभी कॉलोनी में मौजूद 5 आवारा कुत्तों ने अचानक घर के बाहर मौजूद 9 साल के दक्ष को चारों तरफ से घेर लिया। कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया। कुत्तों ने दक्ष के शरीर को 40 से भी ज्यादा जगहों पर नोंच खाया। इस दौरान कॉलोनी के बच्चे चीख पुकार की आवाज सुनकर वहां आए।
इस दौरान स्कूटी पर सवार दो महिलाएं वहां रुकीं, जिन्होंने दक्ष को खूंखार कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया। नौकरी पर गए उसके माता-पिता को सूचना दी गई। इसके बाद गंभीर हालत में दक्ष को नजदीक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार को ही दक्ष को अस्पताल से छुट्टी मिली है, जिसे घर लाया गया है। अभी भी उसके घाव पूरी तरह से नहीं भरे हैं। हादसे का शिकार हुए दक्ष मिश्रा के पिता जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि वह और उनकी पत्नी दोनों नौकरी करते हैं जो हादसे के वक्त’ नौकरी पर गए हुए थे। जिस वक्त ये हादसा घटित हुआ उस वक्त दक्ष घर पर अकेला मौजूद था जो खाना खाने के बाद खेलने के लिए बाहर निकला था। जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद कॉलोनी में रहने वाले अन्य बच्चों में भय का माहौल है और हमला करने वाले पांचों कुत्ते अभी भी गलियों में बेखौफ होकर घूम रहे हैं। लोगों का कहना था कि आवारा कुत्तों को लेकर नगर निगम में भी शिकायत की गई और नगर निगम की गाड़ी भी कुत्तों को पकड़ने के लिए आई लेकिन उस दौरान कुत्ते इधर-उधर भाग कर छुप गए। इसके बाद नगर निगम की टीम कुत्तों को बिना पकड़े ही लौट गई।