काशीपुर। कुंडा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को पकड़कर उनके कब्जे से 9.44 ग्राम स्मैक व 1200 रुपये की नगदी बरामद कर उनका एनडीपीएस एक्ट में चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं रोकथाम को लेकर चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर अस्पताल के पास दो व्यक्तियों को रोक कर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 9.44 ग्राम स्मैक व 1200 रुपये बरामद हुये। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मोहम्मद फैजान पुत्र मोहम्मद अनीस निवासी मोहल्ला अल्लीखां तथा मोनिस पुत्र मोहम्मद रईस निवासी काली बस्ती मौहल्ला अल्लीखां बताया। आरोपियों ने बताया कि मोहल्ला अलीखां निवासी आवेश नामक युवक से कम दाम में स्मैक खरीदकर व उसकी छोटी-छोटी पुड़िए बनाकर कम मात्रा में ग्राहकों को ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाना कमाते थे। वह खुद भी स्मैक का नशा करते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस टीम में कुंडा थाना अध्यक्ष दिनेश फर्त्याल, मंडी चौकी प्रभारी एसआई मनोहर चंद, कांस्टेबल संजय कुमार हरीश प्रसाद शामिल रहे।