स्मैक के तस्करों की खैर नहीं
इस तरह के संदिग्ध लोगों की पुलिस को तत्काल सूचना दें
कोतवाली प्रभारी मोहित चौधरी
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा( मुरादाबाद )
ठाकुरद्वारा पुलिस ने गस्त के दौरान नगर के कमलापुरी चोराहे से 8,600 किग्राम स्मैक के साथ तस्कर को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम आलम उर्फ समीर पुत्र सराफत जान खां निवासी वार्ड नं बताया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 8, 600 ग्राम स्मैक बेचकर 3900 रुपए बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एन डी पी एस की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली प्रभारी मोहित चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा है कि स्मेक के कारोबारियों पर उनकी पैनी नज़र है और ऐसे कारोबारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। नशा सौदागरों ने नगर में अपने जाल बिछा रखे हैं । इससे युवाओं से लेकर कम उम्र के बच्चे तक इनके जाल में फंस कर नशे के आदी हो रहे हैं । नगर में पुलिस नशे के कारोबोरियों को चुन चुन कर सलाखों के पीछे भेजेगी । किसी भी नशा कारोबारी को बख्शा नहीं जाएगा । लोग पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशे के कारोबाेिरयेां के खिलाफ अभियान की सराहना कर रही है।