काशीपुर। अज्ञात चोरो ने घर के अहाते में खड़ी दो ई रिक्शा से 8 बैटरे व पिकअप की एक स्टेपनी चोरी कर ली। हालांकि चोरो की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। नगर के मोहल्ला टांडा उज्जैन निवासी छत्रपाल पुत्र जगदीश ने टांडा चौकी में तहरीर सौंपी। बताया कि बीती 4 फरवरी की रात उसके घर के अहाते में दो ई रिक्शा व उसकी पिकअप से अज्ञात चोर 8 बैटरी, पिकअप की स्टेपनी व
एक ई रिक्शा का चार्जर चुरा कर फरार हो गए। सामान की कीमत डेढ़ लाख के रुपए के आसपास है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।