8 दिन से लापता युवक का शव मिलाः परिजनों में मचा कोहराम

Spread the love

ठाकुरद्वारा( मुरादाबाद )। थाना डिलारी क्षेत्र के गांव मोहद्दीनपुर निवासी इब्ले नबी पुत्र मेहंदी बीते 8 दिन से गायव था जो बिना बताए घर से चला गया था परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन नहीं मिला I शनिवार को करनपुर गांव की निकट स्थित तालाब से दुर्गंध आने पर लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो वहां पर देख क्षत-विक्षत अवस्था में शव पड़ा था । सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह तालाब के पानी से शव को बाहर निकाला उसमें काफी दुर्गंध आ रही थी । सूचना पर डिलारी के गांव मोहद्वीनपुर पुर के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने युवक को मंदबुद्धि बताते हुए इब्ले नबी पुत्र मेहंदी के रूप में पहचान की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे । परिजनों में कोहराम मच गया । परिजनों के मुताबिक़ वह घर से लगभग पिछले 8 दिन से लापता था । जिसकी सूचना परिजनों द्वारा थाना डिलारी को दी गयी थी।लेकिन किस को मालूम था जिसे आठ दिन से दिन रात परिवार तलाश रहा है वह अब हमेशा के लिए परिजनों को छोड़ कर चला गया है।परिवार वालों ने उसको जहां-तहां ढूंढा लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला अचानक तालाब में दुर्गंध आने से लोगो ने तालाब पर जाकर देखा तो वहाँ शव पड़ा था।लोगो ने तुरंत पुलिस को सूचना दी मोके पर पहोंची पुलिस ने शव की छानबीन की तो पता चला कि 8 दिन पूर्व से लापता इब्ले नबी के रूप का शव है।मौके पर पहुंचकर थाना अध्यक्ष सुरेन्द्र सिह ने अपनी टीम के साथ शव को पानी से बाहर निकलवाया और परिवार वालों के सपुर्द कर दिया।परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello