Aaj Ki Kiran

78वां वार्षिक संत समागम 31 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक

Spread the love

78वां वार्षिक संत समागम 31 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक

78वां वार्षिक संत समागम 31 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक
78वां वार्षिक संत समागम 31 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक

काशीपुर। जहाँ एक ओर आज की दुनिया जाति, धर्म, भाषा और विचारों की सीमाओं में उलझी हुई प्रतीत होती है, वहीं दूसरी ओर संत निरंकारी मिशन समरसता, प्रेम और मानवता की भावना को प्रोत्साहित करने हेतु निरंतर सक्रिय है। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन सान्निध्य में निरंकारी मिशन का 78 वां वार्षिक निरंकारी संत समागम 31 अक्टूबर से 3 नवम्बर, 2025 तक संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल, समालखा ;हरियाणाद्ध में आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष समागम की मूल प्रेरणा ‘आत्ममंथन’ है, जो आत्मचिंतन एवं आंतरिक जागरूकता को प्रेरित करने वाली एक सकारात्मक पहल के रूप में उभरेगी।  समागम में भारत ही नहीं, अपितु विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रगलु एवं विशिष्ट अतिथि सहभागी होंगे। इसके अलावा निरंकारी मिशन की वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल के माध्यम से इस दिव्य आयोजन का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। निरंकारी समागम कमेटी के कॉर्डिनेटर जोगिन्दर सुखीजा ने बताया कि लंगर, कैंटीन, शौचालय, यातायात, चिकित्सा, एम्बुलेंस, पार्किंग, सुरक्षा व रहने आदि की विस्तृत व्यवस्थाओं सहित समस्त आवश्यक सेवाओं की जिम्मेदारी लगभग 1 लाख सेवादार पूरी निष्ठा और सेवा-भावना से निभायेंगे। यह जानकारी निरंकारी मीडिया प्रभारी प्रकाश खेड़ा द्वारा दी गई।