काशीपुर। एसएसपी द्वारा जनपद में चलाए जा रहे हैं नशे के विरु( अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व पुलिस उपाधीक्षक के दिशा निर्देशन में एसओजी काशीपुर टीम द्वारा भारी मात्रा में गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
आज तड़के लगभग साढ़े तीन बजे एसओजी टीम ने भ्रमण के दौरान स्टेशन रोड स्थित पंत पार्क पर तीन युवकों के संदिग्ध रूप से मिलने पर जब उनके सामान की चेकिंग की तो उनके कब्जे से 67.280 किग्रा अवैध गाजा बरामद हुआ, जिसे वह बैगों में भरकर बाइक से ले जा रहे थे। एसओजी ने उनकी बाइक को जप्त कर लिया। गिरफ्तार युवकों ने अपनी पहचान सरफराज पुत्र अयूब निवासी आवास विकास काशीपुर, विशाल कुमार पुत्र सीताराम निवासी जसपुर तथा मोहम्मद आसिफ पुत्र शकील अहमद निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी काशीपुर के रूप में कराई। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह बरामद गांजा ग्राम बैजरौ पौड़ी गढ़वाल निवासी सुरेंद्र नेगी, अर्जुन नेगी व भरत नेगी से लेकर आये हैं। अभियुक्त गणों के बरामद मोबाइलों में पैसों के ट्रांजैक्शन व कुछ फोटो तथा वीडियो भी मौजूद पाए गए जो इनके द्वारा गांजे को बताए गए अभियुक्त गण से लेकर आना तस्दीक करते हैं। पकड़े गये युवकों ने बताया कि अभियुक्त भरत नेगी बैजरौ पौड़ी गढ़वाल में पीडब्ल्यूडी में अपनी गाड़ी लगा कर चालक का काम करता है। गिरफ्तार युवकों के विरु( कोतवाली में धारा 8,20, 29, 60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत करवाया गया है।