Aaj Ki Kiran

66 वर्षीय बुजुर्ग ने मांगा तलाक, काउंसिल में पत्नी का आरोप-साली के इश्क में हो गए हैं पागल

Spread the love


भोपाल। फैमिली कोर्ट में एक अनूठी लव स्टोरी चर्चा में है। मामले में रेलवे से रिटायर्ड पति ने पत्नी से तलाक मांगा है। वहीं, काउंसलिंग में पत्नी ने पति पर अपनी ही बहन के साथ इश्क फरमाने का आरोप लगाते हुए उनकी लव स्टोरी बयां की। पत्नी के मुताबिक पति, उसकी बहन यानी अपनी साली के इश्क में पागल होकर यह कदम उठा रहे हैं। पत्नी ने तलाब से इंकार किया है। महिला के मुताबिक, शादी को 42 साल हो गए हैं, लेकिन पति ने रिश्ता तोडऩे में एक पल नहीं लगाया है। उसने बताया कि वह हाउस वाइफ थी। दो बेटे और एक बेटी है। पति का ट्रांसफर होता रहता था। ऐसे में उसने अकेेले घर-गृहस्थी की जिम्मेदारी उठाई। उसे लगता था कि उन दोनों का रिश्ता बेहद मजबूत है, लेकिन चचेरी बहन ने उनकी गृहस्थी में आग लगा दी। इधर, दंपति के दोनों बेटों का कहना है कि उन्हें पिता के नर्णिय से आपत्ति नहीं है। पत्नी के मुताबिक बच्चे पिता की संपत्ति के कारण उनका साथ दे रहे हैं। दंपति की बेटी मां के साथ है और उसने मौसी को मां मानने से इनकार कर दिया है। वहीं, सालों की तीनों बेटियों ने मामले से पल्ला झाड़ लिया है। यह मामला विचाराधीन है। सात साल पहले जीजा की मौत – काउंसलिंग में पत्नी ने कहा, सात साल पहले उसके जीजा की मौत हो गई। दोनों चचेरी बहनें हमउम्र हैं और अच्छी सहेलियां भी। बहन को अवसाद से निकालने उसेन सात साल पहले घर पर रहने बुलाया था। वह करीब एक महीने साथ रही। उसे शक है कि इसी दौरान बहन और पति के बीच प्रेमस शुरु हुआ। इसके बाद बहाने से बहन बार-बार रहने आने लगी। तब उसे अजीब भी लगा था, लेकिन वो यह सोच कर रह गई कि बेटियों की शादी के बाद बहन अकेलापन महसूस करती होगी। पत्नी ने कहा कि कोरोना के दौरान बहन उनके घर पर ही आकर बस गई। जब उसने बहन से जाने को कहा-तब पति ने साफ कह दिया कि वह तलाक लेकर अपनी साली से शादी करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *