काशीपुर। कपिल फिटनेस सेंटर काशीपुर एसोसिएशन के सदस्यों ने कोच कपिल नंदा के अंडर फुल मैराथन एवं हाफ मैराथन अपोलो खेल दिल्ली में प्रतिभाग किया, जिसमें 6 सिल्वर व 8 ब्रोंज मेडल जीतकर काशीपुर का नाम रोशन किया। कपिल फिटनेस सेंटर के सदस्य गौतम मेहरोत्रा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कपिल फिटनेस सेंटर के सदस्य जिसमें मुख्य रूप से विवेक अग्रवाल, हरप्रीत सेठी, जसप्रीत सेठी, प्रभजोत, गौतम मेहरोत्रा, मोनिका मेहरोत्रा, डाॅ. विपिन सूद, डा. मीनू सूद, कपिल नंदा, अंश अग्रवाल, कनिका अग्रवाल, प्रभु ज्योत कालरा, सेठी फोटो, गौरव सक्सैना, मि. भाटिया, मि. बिष्ट एवं सेल टेक्स असिस्टेंट कमिश्नर प्रियंका ने भी प्रतिभाग किया। सभी खिलाड़ियों ने मेहनत और लगन से जीतोड़ मेहनत कर विभिन्न पदक जीतकर क्षेत्र एवं प्रदेश का नाम रोशन किया।