काशीपुर। ट्रेन में मिले महिला के शव की छह माह बीत जाने के बाद भी शिनाख्त न होने पर रेलवे पुलिस आम जनता से उसकी शिनाख्त करने की अपील की है।
मुरादाबाद-काशीपुर रूट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के कोच में विगत 5 मई को एक महिला का शव काशीपुर रेलवे स्टेशन में मिला था, जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला पूर्व में ट्रेनों में भीख मांगते दिखाई देती थी। जीआरपी पुलिस के अनुसार महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष है तथा रंग सांवला था व लंबाई करीब 5 फिट थी। उन्होंने कहा कि अगर कोई इस महिला के बारे में जानता हो तो वह चौकी प्रभारी जीआरपी काशीपुर के मोबाइल नंबर 8191923900 पर सूचित कर सकता है।