
मुंबई । 5 साल की छोटी सी बच्ची ने माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊंची चढ़ाई चढ़ने का रिकॉर्ड बनाया है। वह सबसे कम उम्र की पर्वतारोही बन गई है। महाराष्ट्र के ठाणे में रहने वाली 5 साल की प्रशा अपने पिता लोकेश निकजु के साथ माउंट एवरेस्ट की 5364 मीटर की ऊंचाई वाले बेस कैंप तक पहुंची। बच्ची के पिता भी पर्वतारोही हैं।
5 साल की प्रिशा अपने पिता के साथ 12 दिनों मे 130 किलोमीटर की दूरी तय की है। पिता के साथ कदमताल करने वाली यह बच्ची मूल रूप से मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की रहने वाली है।