पति पर महिला सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
शादी के 13 वर्ष पांच लारव रुपये की दहेज की मांग पूरी न होने पर पति सास ससुर ने दो पुत्रियों के साथ मारपीट कर निकाल दिया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली ठाकुरद्वारा पुलिस ने पति वह महिला सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।
कोतवाली क्षेत्र के गांव नया गांव बहादुर नगर निवासी ममतेश देवी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कहा कि उसकी शादी 13 वर्ष पूर्व जनपद बिजनौर के गांव नारायन वाला निवासी सोनू पुत्र हरी सिंह के साथ हुई थी । आरोप है कि उसके पति शादी के बाद से ही खुश नहीं थे दान दहेज को लेकर आए थे प्रताड़ित करते थे । शराब पीने की आदत के चलते हैं उन्होंने सारा सोना चांदी जेवर बेच दिया । और लगातार पांच लाख रुपए की नकदी मंगाने के लिए मारपीट की करते रहते थे । इसी दौरान उसके दो बेटियां हो गए लेकिन उनका व्यवहार नहीं बदला I आरोप है कि कई बार अपने मायके से 20, 20 हजार रुपए लाकर भी दिए । आरोप है कि 23 जनवरी को पति सोनू संतोष देवी बे हरि सिंह मोहन सिंह ने उसे उसकी दो बेटियों को मारपीट कर घर से धक्के देकर निकाल दिया किसी तरह बेटियों को साथ लेकर मायके पहुंची । 24 जनवरी को ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सामने प्रस्तुत होकर न्याय की गुहार लगाई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी