5जी खरीदने की होड़ में दिग्गज कंपनियां, अंबानी ने 14,000 करोड़ पहले ही करवाए डिपोजिट

Spread the love

नई दिल्ली । 5जी स्पेक्ट्रम के लिए रेस अब और भी तेज हो गई है। आज बोली लगाने वाली कंपनियों ने नीलामी शुरू होने से पहले अग्रिम राशि जमा करवाई। हैरानी के बात यह रही कि मुकेश अंबानी ने सबसे ज्यादा 14,000 करोड़ रुपये डिपोजिट करवाए। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने 5जी नीलामी शुरू होने से पहले ही 14,000 करोड़ रुपये पहले ही जमा करवा दिए है। दूरसंचार विभाग की वेबसाइट के मुताबिक, यह राशि इस रेस में हाल ही में शामिल हुए गौतम अडानी द्वारा जमा कराई गई राशि से 140 गुना ज्यादा है।
अडानी ने किया सबसे कम डिपॉजिट
हलांकि, एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी की अडानी डाटा नेटवर्क ने 5जी नीलामी के लिए 100 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि जमा कराई है। इसमें शामिल अन्य बोलीदाताओं की बात करें तो भारती एयरटेल ने अग्रिम के तौर पर अंबानी के बाद सबसे अधिक 5,500 करोड़ रुपये जमा कराए हैं। वहीँ, वोडाफोन आइडिया ने 2,200 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि जमा कराई है। 14,000 करोड़ रुपये की ईएमडी के साथ नीलामी के लिए रिलायंस जियो को सबसे अधिक 1,59,830 अंक दिए गए हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 26 जुलाई से शुरू होगी नीलामी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello