Aaj Ki Kiran

49 राजस्थानी प्रतिभाओं को अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया सम्मान

Spread the love



नई दिल्ली । दुबई के इंडिया क्लब में राजस्थान फाउंडेशन और मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में 49 राजस्थानी प्रतिभाओं को महाराणा अवार्ड से सम्मानित किया गया। राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव और फेडरेशन ऑफ राजस्थान एक्सपोर्ट्स के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा के मुख्य आतिथ्य में सम्मान समारोह संपन्न हुआ। देश-दुनिया में अपनी प्रतिभा से राजस्थान का सिर गर्वोन्नत करने वाली प्रतिभाओं को कुल चार श्रेणियों में ‘महाराणा अवार्ड‘ दिये गये। जिसमें 20 प्रतिभाओं को महाराणा आईकोन अवार्ड, 15 प्रतिभाओं को महाराणा उद्यमी अवार्ड, एक प्रतिभा को महाराणा न्यूज अवार्ड में  और  13 प्रतिभाओं को महाराणा अचीवर्स अवार्ड में सम्मानित किया गया।
राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत का एक सपना था कि पूरी दुनिया में बसे प्रवासी राजस्थानी पुनः अपनी धरती से जुड़े तथा अपनी मातृभूमि के विकास में अपनी भागीदारी निभाएं। राजस्थान फाउंडेशन आज उसी सपने को साकार कर रहा है तथा दुबई में इतना भव्य सम्मान समारोह का आयोजन तथा दुनिया में बसे प्रवासी राजस्थानी प्रतिभाओं को महाराणा अवार्ड से सम्मानित करने का यह शुभ अवसर हमारे उस मिशन की एक कड़ी है।उन्होंने बताया कि फाउंडेशन का लगातार यही प्रयास है कि सभी राजस्थानी एक दूसरे से जुड़े हुए महसूस करें। एक परिवार की तरह साथ मिलकर एक दूसरे के काम आए और देश दुनिया में राजस्थान का नाम रोशन करें। धीरज ने बताया कि दुबई एक्सपो के दौरान राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने निवेशकों के साथ कई दौर की वार्ताएं आयोजित की। निवेशकों ने राजस्थान के सभी क्षेत्रों में निवेश करने पर खूब जोर दिया और करीब 38000 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। धीरज ने बताया कि हमें उम्मीद है कि निवेशक जल्द ही राजस्थान में अपने कारोबार शुरू करने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे तथा राज्य के विकास को नई गति देने में भागीदार बनेंगे।
फेडरेशन ऑफ राजस्थान एक्सपोर्ट के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने सम्मान समारोह के मौके पर कहा कि राजस्थान फाउंडेशन और मारवाड़ी युवा मंच द्वारा महाराणा अवार्ड के आयोजन की पहल बहुत सराहनीय है। ऐसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मान समारोह में प्रवासी राजस्थानियों को मिलने वाला यह सम्मान एक दूसरे से जोड़ने में मददगार साबित होगा। डोरी (डॉक्टर्स ऑफ राजस्थान इंटरनेशनल) फाउंडेशन के डॉक्टर रोहित पुरोहित ने बताया कि महाराणा अवार्ड विशेष रूप से उन प्रतिभाओं को दिया गया है जिन्होंने अपने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करके राजस्थान की खुशबू को पूरी दुनिया में फैलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *