
काशीपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चलाए जा रहे नशामुक्त जनपद उधमसिंहनगर अभियान के तहत चुनाव के दौरान अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरू( प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया गया। आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में थाना आईटीआई पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान जसपुर खुर्द से नदीम उर्फ बीड़ी पुत्र मोहम्मद रहीस निवासी मोहल्ला अल्ली खां के कब्जे से 49 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। नदीम उर्फ बीड़ी पूर्व में भी स्मैक के मामले में जेल जा चुका है और लगभग डेढ़ माह पहले जमानत पर आया है। आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने बताया कि 5 दिन पूर्व गिरफ्तार किये गये अभियुक्त सचिन द्वारा पूछताछ में नदीम उर्फ बीड़ी से माल लेकर बेचना बताया गया था। नदीम उर्फ बीड़ी से बरामदगी के आधार अभियुक्त के विरु( थाना हाजा पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह यह स्मैक अपने अन्य साथी के साथ बरेली से कम दामों में लाकर यहां अच्छे दामों मे बेचता है। अभियुक्त ने पूछताछ मंे अन्य व्यक्तियों के नाम भी बताए हैं। इनके संबंध में जानकारी कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस टीम में वीर सिंह क्षेत्राधिकारी काशीपुर, विद्या दत्त जोशी थानाध्यक्ष आईटीआई, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार भट्ट, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह नेगी, हरीश प्रसाद व अमिताभ सिजवाली थे।

Теперь все документы для импорта оформляются правильно и вовремя, специалисты работают на высшем уровне https://vsoprovozhdenie.ru/