काशीपुर। विधानसभा चुनाव में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं और असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन्हें पाबंद मुचलका करने के लिए चालानी रिपोर्ट परगना मजिस्टेªट न्यायालय को भेज दी है। कोर्ट ने सभी का धारा 110 के तहत नोटिस जारी किए हैं। काशीपुर सर्किल में अब तक 1974 लोगों की चालानी रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। काशीपुर कोतवाली से 1136 लोगों के खिलाफ धारा 107/16 के तहत चालानी रिपोर्ट भेजी गई है। काशीपुर कोतवाली में 1136 लोगों के खिलाफ धारा 107/16 के तहत चालानी रिपोर्ट भेजी गई है। काशीपुर में कचनालगाजी, प्रतापपुर, रम्पुरा, गुलड़िया, पैगा, शिवलालपुर, अमरझंडा, अल्ली खां, बांसफोड़ान को संवेदनशील माना गया है। आईटीआई थाने में राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं समेत कुल 402 लोगों की पाबंद मुचलका करने के लिए चालानी रिपोर्ट भेजी गई है। आईटीआई क्षेत्र में बरखेड़ापांडे, बांसखेड़ा, धीमरखेड़ा, खड़कपुर देवीपुरा, अजीतपुर और हेमपुर क्षेत्र को संवेदनशील माना गया है। वहीं कुंडा थाना पुलिस ने 426 लोगों के खिलाफ चालानी रिपोर्ट एसडीएम कोर्ट भेजी है। एसपी चन्द्रमोहन ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने पिछले दो माह से अपनी-अपनी बीटों में जाकर लोगों की सूची तैयार की।