अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
पुलिस ने मुखविर की सूचना पर हाईवे स्थित फौलादपुर गांव में खोखे के पास से एक युवक को 4 किलो 900 ग्राम गांजे (भांग) पुड़ियो व एक इलैक्ट्रोनिक कांटे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने VB आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के गांव फौलादपुर में हाईवे किनारे खड़े खोखे पर छापा मारा। खोखे के पास खड़ेे एक व्यक्ति को पुलिस ने भागते हुए पकड़ लिया। उपनिरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि भाग रहे व्यक्ति के पास एक थैला बरामद हुआ। थैले में 4 किलो 900 ग्राम गंाजा, 20 पुड़िया, 15 रेपर और एक इलैक्ट्रोनिक कांटा बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दानिश पुत्र आले नवी निवासी फौलादपुर बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया है।