नानकमत्ता। उपमहानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा चलाए जा रहे ‘आॅपरेशन क्रेक डाउन” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार नशे के विरु( कार्यवाही करते हुए नानकमत्ता पुलिस द्वारा अवैध चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। विस्तृत जानकारी के मुताबिक सीओ खटीमा के निर्देशन में थाना नानकमत्ता पुलिस द्वारा नशे के विरु( कार्यवाही करते हुए हाइवे मोड़ नानकमत्ता से अजय पुत्र सुनील निवासी काली मंदिर के पास, बाईपास रोड, किच्छा को बाइक पर परिवहन करते 325 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर उसके विरु( धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।.अभियुक्त द्वारा चरस को काले रंग की पन्नी में रख काले रंग के कपड़े से बाइक के हेण्डल में लपेटकर बांधा गया था। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी के.सी. आर्य, एसआई जावेद मलिक, कां. बोबिंदर कुमार, तारादत्त व देवेंद्र शामिल थे।