जबलपुर। एक-एक कर कुल 32 शादियां करने के बाद जेवरात और नकदी लेकर भाग जाने वाली लुटेरी दुल्हन को राजस्थान पुलिस ने मध्यप्रदेश के जबलपुर से गिरफ्तार किया है। उसकी एक सेयोगी को भी पकड़ा है। राजस्थान के डुंगरपुर से आई पुलिस टीम ने बताया कि जबलपुर निवासी सीता चौधरी उर्फ रीना ठाकुर उर्फ काजल चौधरी ने वर्ष 2021 में राजस्थान के झुंझनू स्थित ग्राम जोधपुरा में प्रकाश चंद्र भट्ट से विवाह किया था। शादी के पूर्व प्रकाश ने एजेंट रमेश को पांच लाख रुपये दिए थे। शादी के सात दिन बाद ही रीना वहाां से एक परिचित भागचंद के साथ निकली। सारे जेवरात भी साथ ले गई। इस मामले की रिपोर्ट 12 दिसम्बर 2021 को पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी। वर बनकर पहुंचा आरक्षक : पुलिस साल भर से सीता की लतलाश कर रही थी, लेकिन जब पता नहीं चला तो पुलिस ने जाल बिछाया। पुलिस को पता चला कि वह गुड्डी बम्रन उर्फ पूजा बर्मन के साथ जबलपुर में है। गुड्डी के इशारे पर ही वह यह काम करती है। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने वर पक्ष बनकर गुड्डी से संपर्क किया। गुड्डी ने उन्हें आठ से दस युवतियों के फोटो भेज, जिसमें सीता की भी तस्वीर थी। सीता से विवाह की बात कही गई। सीता ने वर बने आरक्षक को जबलपुर के सिविक सेंटर बुलाया और एडवांस में 50 हजार रुपये मांगे। इस दौरान दोनों को पुलिस टीम ने दबोच लिया।