काशीपुर। संघ लोक सेवा आयोग 2020 की परीक्षा में काशीपुर के आर के पुरम निवासी आयुष मौर्य ने 313 रैंक प्राप्त कर अपने क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन किया है। उन्होंने छावनी चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद साल 2010 में वह इंडियन एयरफोर्स में भर्ती हुए। वह बीते 11 साल से एयर फोर्स में नौकरी कर रहे हैं। आयुष प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने बैडमिंटन में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर किया था। दृढ़ इच्छाशक्ति और कठिन परिश्रम के बल से आयुष ने यूपीएससी परीक्षा पास कर ली। उनका सपना एक अच्छा सिविल सर्वेंट बनकर देश की प्रगति में योगदान करना है। आयुष के पिता संतराम मौर्य रिटायर्ड निजी कर्मचारी है।