काशीपुर। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी एवं सीओ के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी एवं कांस्टेबल गिरीश मठपाल व अजय कुमार ने चैकिंग के तहत मौहल्ला कानूनगोयान निवासी नासिर अली पुत्र अब्दुल हमीद को 3.30 ग्राम स्मैक तथा प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत उसका चालान किया है। कोतवाली प्रभारी श्री रतूड़ी को पूछताछ में नासिर ने बताया कि वह लंबे समय से नशे के कारोबार में लिप्त है तथा स्मैक व नशीले इंजेक्शन जसपुर क्षेत्र से खरीदकर काशीपुर में ऊंचे दामों पर नशेड़ियों को बेचता है।