सितारगंज। कल यानि कि 29 अक्टूबर 2021 को सितारगंज, शक्ति फार्म तथा नानकमत्ता क्षेत्र में निम्न शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्रों में 18+,45+,60+ को प्रथम एवम द्वितीय डोज हेतु कोविड टीकाकरण अभियान सत्र का आयोजन किया जाएगा। कोवीशील्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानकमत्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति फार्म, अग्रसेन ट्रस्ट सितारगंज, स्वास्थ्य उपकेंद्र वीरेंद्र नगर, भिटौरा कुंवरपुर सिसैया, स्वास्थ्य उपकेंद्र सरोजा, स्वास्थ्य उपकेंद्र बिचवा, स्वास्थ्य उपकेंद्र बिजती, स्वास्थ्य उपकेंद्र अंजनिया,मैना झुंडी, स्वास्थ्य उपकेंद्र अरविंद नगर, स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्मल नगर, स्वास्थ्य उपकेंद्र बसगर, स्वास्थ्य उपकेंद्र तिलियापुर, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर देवनगर, स्वास्थ्य उपकेंद्र टैगोर नगर, स्वास्थ्य उपकेंद्र बैकुंठपुर, स्वास्थ्य उपकेंद्र रूद्पुर, विडोरी, स्वास्थ्य उपकेंद्र सलमता, स्वास्थ्य उपकेंद्र देवकली, स्वास्थ्य उपकेंद्र पूरनगढ़, स्वास्थ्य उपकेंद्र बलखेड़ा, स्वास्थ्य केंद्र नकुलिया, स्वास्थ्य उपकेंद्र गिद्धौर, स्वास्थ्य उपकेंद्र बरकी डांडी, सिडकुल मोबाइल टीम, सितारगंज मोबाइल टीम द्वारा कोवैक्सीन* – (प्रथम एवं द्वितीय डोज), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति फार्म
मे लगवाये।