Aaj Ki Kiran

26 साल की टीचर की स्कूल की लिफ्ट में फंसने से हुई मौत

Spread the love


मुंबई। मुंबई में मलाड के एक स्कूल में 26 साल की टीचर की लिफ्ट में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह लिफ्ट के अंदर जा रहीं थी। इसी दौरान अचानक से लिफ्ट का दरवाजा बंद हो गया। इस समय महिला टीचर की एक टांग लिफ्ट में थी और बाकी शरीर बाहर। इसी समय लिफ्ट 7वें फ्लोर की ओर जाने लगी, महिला इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना की भनक लगते ही स्कूल कर्मचारेयों ने टीचर को किसी तरह से लिफ्ट केबिन से बाहर निकाला और मलाड पुलिस को खबर दी। पीड़ित टीचर को  लाइफलाइन अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मामला मलाड वेस्ट के सेंट मैरी इंग्लिश स्कूल का है। मृतका की पहचान 26 साल की जेनेल फर्नांडीस के तौर पर हुई।
  स्कूल प्रशासन ने बताया कि हादसा दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुआ। महिला टीचर छठे फ्लोर पर खड़ी थीं। उन्हें सेकंड फ्लोर जाना था। लेकिन लिफ्ट में एंटर करते ही उनके साथ यह हादसा हो गया।
  बताया जा रहा है कि लिफ्ट जब सातवें फ्लोर की तरफ जाने लगी तो महिला टीचर लिफ्ट और दीवार के बीच फंस गई, जिससे उन्हें गंभीर चोट आईं। उनकी चीख सुनकर स्कूल स्टाफ और बच्चे मदद के लिए मौके पर पहुंचे। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
  फिलहाल मलाड पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है। क्या लिफ्ट खराब थी या कोई लापरवाही बरती गई? यह जानने के लिए पुलिस लिफ्ट का रखरखाव करने वाली एजेंसी से पूछताछ करेगी। साथ ही स्कूल स्टाफ के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *