
काशीपुर। आर्मी पब्लिक स्कूल, हेमपुर की कक्षा 9 की छात्रा कु. खुशी पांडेय का एनसीसी की 78 यूके बटालियन, हल्द्वानी से गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन हुआ है। इसके लिए छात्रा ने देहरादून में आयोजित 1 से 10 नवंबर तक आईजीसी कैंप, 7 से 17 दिसंबर तक आयोजित प्री रिपब्लिक डे 1 कैंप और फिर 18 से 28 दिसंबर के दौरान आयोजित प्री रिपब्लिक डे 2 कैंप में कड़ी मेहनत और प्रतिस्पर्धा के पश्चात अपना स्थान सुरक्षित किया।
छात्रा अब गैरिसन परेड ग्राउंड दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए अभ्यासरत है। विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर देवेंद्र कुमार ने इस उपलब्धि पर पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी और प्रधानाचार्य डॉ. श्रीमती मालिनी शर्मा ने कहा कि यह केवल विद्यालय ही नहीं बल्कि पूरे जनपद के लिए गर्व का क्षण होगा जब खुशी पांडेय कर्तव्य पथ से तिरंगे को सलामी देगी।