Aaj Ki Kiran

24 घंटे में ही हत्या का खुलासा, चचेरा भाई ही निकला कातिल

Spread the love



काशीपुर। जसपुर क्षेत्र में खेत में संदिग अवस्था में पड़े मिले शव का खुलासा पुलिस में 24 घंटे के अंदर ही कर हत्यारोपी चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया और आज एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने यहां पहुंचकर मामले का खुलासा किया तथा डाॅग स्क्वायड के लिए ईनाम की घोषणा की।
बीती 6 मार्च को प्रभारी निरीक्षक जसपुर को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बढ़ियोवाला में गांव के पास गेहूं के खेत में शाकिब नाम के युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला है। शव को परिजन घर ले गये हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जसपुर प्रकाश सिंह दानू मय फोर्स के ग्राम बढ़ियोवाला पहुँचे जहां 21 वर्षीय शाकिब पुत्र अनीस अहमद का शव उसके घर पर रखा था। शव के शरीर पर चोट के निशान से प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हुआ कि शाकिब की हत्या की गयी है। मृतक के पिता अनीस ने बताया कि उसका पुत्र कल शाम काशिम उर्फ दानिश, निजाम और रजा के साथ था। इसके उपरान्त घटनास्थल पहुँचे जहां अपराध के साक्ष्य मौजूद थे। घटनास्थल से मृतक शाकिब के खुन लगे कपडे, घटना में प्रयुक्त खुन लगा चाकू बरामद हुआ। मौके पर फौरेंसिक व डाॅग स्क्वायड टीम को बुलाया गया। मृतक के खून लगे कपड़ों को डाॅग को सुंघा कर संदिग्धों को खड़ा कर ड्रिल करायी गयी तो डाॅग ने संदिग्ध काशिम उर्फ दानिश के ऊपर झपट्टा मारा व काशिम उर्फ दानिश के आसपास घूमते हुए भौंकने लगा, जिसके आधार पर दानिश को मोस्ट स्सपेकटिट माना गया। साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया। उक्त प्रकरण में अनीस अहमद की तहरीर पर कोतवाली जसपुर में धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आठ टीमों का गठन किया गया। कोतवाली जसपुर पुलिस, डाग स्काड, फौरंसिक टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आस पास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया व आस-पास लोगो से पूछताछ की गयी जिसमें यह तथ्य प्रकाश में आये के आखिरी बार शाकिब को काशिम उर्फ दानिश के साथ नशे में सिगरेट खरीदते व जंगल की तरफ जाते देखा गया। शक के आधार पर काशिम उर्फ दानिश से पूछताछ की गयी तो उसने पूछताछ में बताया कि वो शाकिब के साथ स्मैक व गांजे का नशा करने के लिए खेत में गया था। जहां उनका झगड़ा हुआ और उसने अपनी बेल्ट से गला घोटकर शाकिब की हत्या की व चाकू की नोक से पेट पर जानवर के पंजे के निशान बनाये ताकि देखने में लगे कि किसी जानवर ने पंजों से मारा है और उसके बाद शाकिब के शव को घसीटकर गेहूं के खेत में अन्दर की तरफ फेंक कर भाग गया। इसके बाद परिजनों के कहने पर शाकिब को ढूंढने के लिए जाने वाला व शव के पास सबसे पहले पहुंचने वाला व्यक्ति भी दानिश ही था। जुर्म इकबाल करने के बाद काशिम उर्फ दानिश को आज गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसकी निशानदेही पर घटनास्थल से मृतक के जूते व घटना में प्रयुक्त बेल्ट बरामद कर ली गई। मुकदमा में धारा 201आईपीसी की बढोत्तरी की गयी है। निर्मम हत्या का मात्र 24 घण्टे के अन्दर खुलासा करने के लिए उच्चाधिकारीगण द्वारा कोतवाली जसपुर पुलिस की भुरी-भूरी प्रशंसा की गयी। साथ ही डाॅग स्क्वायड ;कैटीद्ध के ट्रेनर को ढाई हजार रुपये ईनाम की घोषणा की गई है। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी वन्दना वर्मा, प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंहं दानु, उपनिरीक्षक अनिल जोशी, भूपाल राम पौरी, कौशल भाकुनी, जावेद मलिक, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, हरीश आर्य, गणेश भट्ट, विनय मित्तल, हेड कां. अवधेश कुमार, कां सचिन चैधरी, दीपक जलाल, विरेन्द्र सिंह, अनुज वर्मा, अरुण कुमार, हरीश, हेड कां. सुभाष कुमार यादव, सुभाष कुमार, बच्ची सिहं, होमगार्ड विकक्षित कुमार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *