Aaj Ki Kiran

24 वर्षीय ट्रक ड्राइवर की गला घोंटकर हत्या गेहूं के खेत में पड़ा मिला शव परिजनों में मचा कोहराम

Spread the love

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( डिलारी ) मुरादाबाद
थाना डिलारी क्षेत्र के गांव मासूमपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रक ड्राइवर मोनू पुत्र जगत सिंह का शव गेहूं के खेत में पड़ा मिला l युवक के शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया और मौके पर भीड़ एकत्र हो गयी । पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया ।
परिजनों के मुताबिक 24 वर्षीय युवक मोनू ट्रक की ड्राइवरी कर अपने घर परिवार का भरण पोषण करता था I कई दिनों से मैं घर पर ही था । बुधवार की सुबह सोच के लिए जंगल गया था दोपहर तक जब युवक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने इधर-उधर तलाश किया काफी ढूंढने के बाद जब युवक का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने मृतक के मोबाइल के लोकेशन ट्रेस कर युवक की तलाश की । पुलिस ने बुधवार की देर शाम मोबाइल लोकेशन के आधार पर जंगलों में कांबिंग की । कांबिंग के दौरान युवक का फोन हाथ लगा । उसी के आधार पर करीब 200 मीटर दूरी पर गन्ने के निकट छिद्धा सैनी के गेहूं में युवक का शव पड़ा मिला I शव मिलने की सूचना पर मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मच गया । उत्तर ग्रामीणों की फिल्म मौके पर जुट गयी । सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ अनूप सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल शुरू की और परिजनों से भी पूछताछ की । पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक पांच भाई बहन है । जिसमें मोनू अविवाहित सबसे छोटा था । वह ट्रक ड्राइवर था जिसके आज किसी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उसकी गला घोट कर हत्या कर दी गयी ।वहीं बड़ी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है घटनास्थल पर थाना अध्यक्ष डिलारी सुरेंद्र कुमार और क्षेत्रीय अधिकारी डॉ अनूप सिंह मौके पर पहुंच गए शब का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ रही है । परिजनों का कहना है कि इसकी या हमारी किसी से कोई जाती दुश्मनी नहीं थी । अगर ऐसा नहीं है तो फिर गला घोट कर हत्या किसने और क्यों की । यह एक अहम प्रश्न चिन्ह बना है । सूत्रों की माने तो युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते मानी जा रही है । पुलिस ने इस हत्याकांड का शीघ्र खुलासा करने को लेकर कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है । फिलहाल गांव का माहौल नमकीन बना है । मोनू की हत्या को लेकर विभिन्न चर्चाओं के कयास लगाए जा रहे हैं । पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा जिसके अहम सुराग मिल गए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *