Aaj Ki Kiran

22 जनवरी को मनेगी धूमधाम से दीवाली

Spread the love

22 जनवरी को मनेगी धूमधाम से  दीवाली
-प्राण प्रतिष्ठा समारोह भारत ही नहीं विश्व का सबसे बड़ा उत्सव: हरिचैतन्य महाप्रभु
फोटो-2 हरिचैतन्य महाप्रभु
काशीपुर। स्वामी श्री हरि चैतन्यपुरी जी महाराज ने आज गढ़ीनेगी स्थित श्री हरिकृपाधाम आश्रम में कहा कि शीत लहर से भी अधिक राम लहर आनंददायी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह भारत ही नहीं विश्व का सबसे बड़ा उत्सव। हम सौभाग्यशाली हैं कि हम इसके साक्षी बन रहे हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम मात्र हिंदुओं के ही नहीं, मात्र भारतवर्ष के ही नहीं, संपूर्ण ब्रह्मांड के नायक हैं। जन जन के लिए उनका जीवन चरित्र अनुकरणीय एवं अनुसरणीय है। भगवान श्री राम के दिव्य प्रेरणा संदेश उपदेश जिन्हें जीवन में अपनाकर व्यक्ति सच्चे अर्थों में एक इंसान बन सकता है। उन्होंने कहा कि हम अशांति के घटक न बनें। शान्ति का साम्राज्य स्थापित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। यहाँ शान्ति हो व विश्व शांति का संदेश भारत की पवित्र धरा से ही सारी दुनिया में पहुँचे। भारत विश्व की महान शक्ति बनकर उभर रहा है। महाराज 20-22 जनवरी को श्री अयोध्या धाम में आयोजित श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होंगे। महाराज जी को श्री अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण पत्र मिला। श्री हरि कृपा धाम आश्रम में सुन्दर काण्ड पाठ व श्री महाराज जी के दिव्य प्रवचनों के अलावा विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया। इस बीच लगातार श्री महाराज जी के दर्शनों के लिए भक्तों का ताँता लगा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *