22वीं नेशनल जूनियर अंडर-20 फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैंपियनशिप मे उत्तराखंड ने तीन स्वर्ण सहित आठ पदक जीते
देहरादून। लखनऊ में आयोजित 22वीं नेशनल जूनियर अंडर-20 फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने तीन स्वर्ण समेत आठ पदक जीते। प्रतियोगिता में प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा। उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को उत्तराखंड ने तीन पदक अपने नाम किए। इसमें ट्रिपल जंप पुरुष वर्ग में ब्वाइज हॉस्टल रुद्रपुर के भूपेंद्र सिंह बिष्ट ने 15.80 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता। जैवलिन थ्रो पुरुष वर्ग में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में अभ्यासरत अजीत कुमार यादव ने 66.94 मीटर के साथ ब्रांज मेडल और ऊधमसिंहनगर के सोहेल बेग ने 3000 मीटर स्टीपल चेज पुरुष वर्ग में आठ मिनट 59.95 सेकंड के साथ ब्रांज मेडल प्राप्त किया। भूपेंद्र बिष्ट कोच रघुवीर सिंह विर्क, अजीत कुमार यादव कोच हेमराज सिंह और सोहेल बेग वरिष्ठ कोच चंदन सिंह नेगी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर हर्ष जताया है।