22वीं खंड स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भारती शिक्षा निकेतन एथलेटिक्स में रहा प्रथम
हरिद्वार राजकीय इंटर कॉलेज खदरी में तीन दिवसीय 22वीं खंड स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में भारती शिक्षा निकेतन जकजोगीवाला ने ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सोमवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन हुई 5000 मीटर दौड़ में जीआईसी बड़ोवाला के छात्र सुमित ने प्रथम, एसजीआरआर भोगुपर के विशेष मनवाल ने द्वितीय, जीआईसी खदरी खड़कमाफ के आकाश कपसूड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग के चक्का फेंक में जीआईसी खदरी खड़कमाफ की रोशनी प्रथम, जीआईसी बडोवाला की शीतल द्वितीय, जीआईसी खदरी खड़कमाफ की किरन ने तृतीय स्थान पर रहीं। ब्लॉक में भारती शिक्षा निकेतन चकजोगीवाला ने प्रथम, राइंका बडोवाला ने द्वितीय, नालंदा शिक्षण संस्थान खदरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समापन अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संजीव चैहान ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया।