2081 दीप प्रज्ज्वलित कर मनाया नव वर्ष
काशीपुर। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा एवं साई धाम कालोनी निवासियों ने सयुक्त रुप से साई धाम कालोनी स्थित शिव मंदिर, सोसाइटी में भारतीय हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 एवं प्रथम नवरात्र पर्व सनातन धर्म संस्कृति के अनुसार मंदिर एवं सोसाइटी में मिट्टी के 2081 दीप प्रज्ज्वलित कर, देवी माता के भजनों के साथ तथा हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद आतिशबाजी कर हर्षाेल्लास के साथ मनाया।
इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को भारतीय हिंदू नववर्ष, नवरात्र पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके अलावा सोसाइटी के सभी घरों में तथा आस पास की गरीब बस्तियों में भी मिट्टी के दिए वितरित कर जलवाए गए। इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महानगर इकाई के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, शशिकांत शर्मा, अरविंद शर्मा, पवन चतुर्वेदी, जितेंद्र दुबे, वीरेंद्र दुबे, सुखवीर सिंह शर्मा, शरद विश्नोई, अशोक भटनागर, मनोज कुमार बजाज, विजित सिंह, गौरव पाल, मंजू शर्मा, अनिका, सारिका, मीनाक्षी, शोभा भटनागर, रेखा बजाज सहित सोसाइटी के सभी लोगोे ने दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।