
हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान बाइक सवार दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने करीब 20 लाख की स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने तस्करों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि बहादराबाद पुलिस ने निर्देशानुसार क्षेत्र में नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बाइक सवार दो स्मैक तस्करों को दबोचा है। जिनके पास से 100-100 ग्राम स्मैक बरामद की। तस्करों से बरामद की स्मैक की कीमत बाजार में करीब 20 लाख बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान तस्करों ने अपना नाम फारूख पुत्र खलील निवासी ग्राम जैनपुर खुर्द लक्सर और ईखलाक पुत्र शहबाज निवासी उपरोक्त बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल बाइक को सीज कर दिया।